मोदी ने किया रामचरितमानस के विशेष डिजिटल वर्जन को लॉन्च

September 01, 2015 | 12:53 PM | 1 Views
modi_launch_ramcharit_manas_niharonline

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑल इंडिया रेडियो द्वारा तैयार किए गए महाकाव्य रामचरितमानस के विशेष डिजिटल वर्जन को लॉन्च किया।सूत्रों ने बताया कि गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित इस रामायण की रिकॉर्डिंग भोपाल घराने के कई जाने-माने गायकों ने की है।कई वर्षों के दौरान ऑल इंडिया रेडियो ने इसे तैयार किया है और हिंदी भाषी क्षेत्रों में नियमित रूप से इसका प्रसारण किया जाता है। रामचरितमानस की रिकॉर्डिंग पहली बार 1980 में आकाशवाणी भोपाल में तत्कालीन स्टेशन डायरेक्टर समर बहादुर सिंह के निर्देशन में हुई थी।इस मौके पर पीएम ने इससे जुड़े कुछ जाने-माने कलाकारों को सम्मानित भी किया। रामचरित मानस के डिजिटल संस्करण के साथ ही यह न केवल घरेलू श्रोताओं बल्कि विदेशों तक भी पहुंचेगी।

                               पीएम मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ने यह संदेश दिया है कि भारत के पास दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं क्यों नहीं मिटती हमारी हस्ती, रामचरित मानस ने बनाई रखी है हमारी हस्ती।मोदी ने आकाशवाणी की इस रिकॉर्डिंग पर कहा कि आकाशवाणी की ताकत बहुत बड़ी है और कुछ मूलभूत चीजें हैं जिनकी ताकत कभी नहीं घटती। डिजिटल रामचरित मानस के लॉंच पर पीएम मोदी ने कहा कि ये संगीत, संस्कार और संस्कृति की साधना है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय