पीएम ने दिया दिल्ली-एनसीआर को तोहफा

December 31, 2015 | 02:01 PM | 1 Views
pm-modi-launches-project-to-delhi-meerut-highway-niharonline

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली-मेरठ हाइवे का शिलान्यास किया।पीएम ने यहां कहा कि विकास का रथ यूं ही तेजी से बढ़ता रहेगा।सड़क से जुड़ना मतलब विकास से जुड़ना है।यह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दी गति को आगे बढ़ा रहे हैं।हाइवे से जुड़कर गांव का विकास होता है।यह रास्ता नहीं, विकास का राजमार्ग है।इससे उत्तराखंड का विकास होगा।इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय नितिन गडकरी और महेश शर्मा भी मौजूद थे।

पीएम ने आगे कहा कि हमारा स्वभाव संकट को अवसर में बदलने का है।इससे उत्तराखंड का भी विकास होगा।टूरिज्म में भी इस हाइवे के बनने के बाद बढ़ोतरी होगी।हमारी योजना गरीबों को रोजगार देने की है।यही नहीं हमारी योजना नदियों को जोड़ने की भी है।

इसके बनने के बाद मेरठ से दिल्ली सिर्फ 40 मिनट में ही पहुंच जाएंगे।यह 7566 करोड़ रुपये की लागत से बना 74 किमी लंबा 14 लेन का दिल्ली-डासना-मेरठ सुपर हाइवे होगा।इसके साथ ही एनएच-24 पर 22 किमी लंबे डासना-हापुड़ रोड के चैड़ीकरण के काम की भी शुरुआत होगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय