फेवरेट स्पीचराइटर से छूटेगा पीएम मोदी का साथ

October 07, 2015 | 01:22 PM | 2 Views
pm_modi_speech_writer_ashraf_javed_transfered_niharonline

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बतौर स्पीचराइटर काम करने वाले और पीएम की विदेश नीति  में अहम किरदार निभाने वाले जावेद अशरफ अब उनके साथ नहीं होंगे। अशरफ की पोस्टिंग अब देश से बाहर होगी।

आपको बता दें कि 2012 से मनमोहन सिंह से नरेंद्र मोदी तक के कार्यकाल में इन्होंने काम किया। अशरफ की जगह अब अमरीका में विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव विनय क्वात्रा उनकी जगह लेंगे।

क्वात्रा ने 2014 में कुछ दिनों के लिए मोदी के इंटरप्रेटर के तौर पर काम किया था। इसके बाद उन्होंने विक्रम दोराईस्वामी की जगह अमरीका में विदेश मंत्रालय की कमान संभाल ली थी।

डीओपीटी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार अशरफ पद छोड़ने से पहले क्वात्रा को काम भी सिखाएंगे। बता दें कि हाल ही में विदेश सचिव एस. जयशंकर प्रसाद ने विदेश मंत्रालय में बड़ा फेरबदल किया गया है। उन्होंने साउथ ब्लॉक और भारत के बाहर कई अहम देशों में नए चेहरों को जगह दी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय