बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने कमर कस ली है। चुनाव में वक्त कम है इसलिए नेता जनता को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते है। बिहार में आजकल रैलियों को दौर चल रहा है। पीएम मोदी की भी आज बिहार में चार रैलियां होंगी।
इनमें से पहली रैली मुंगेर,दूसरी बेगूसराय तो तीसरी नवादा वहीं आखिरी रैली समस्तीपुर में होगी। मोदी मुंगेर में सभा को संबोधित करने के बाद बेगूसराय में दिन के 1 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे मोदी नवादा में रैली को संबोधित करेंगे।इसके बाद मोदी समस्तीपुर में दिन का आखिरी भाषण देंगे।
मोदी इन रैलियों में क्या बोलते हैं इस पर पूरे विपक्ष की नजर होगी।बिहार चुनाव नरेंद्र मोदी के लिए इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यहां उनका मुकाबला उनके मुखर विरोधी नीतीश कुमार से है। सबकी निगाहें इस पर रहेंगी कि मोदी हालिया दादरी हिंसा पर कुछ बोलते हैं या नहीं। मोदी बिहार में 5 रैलियां कर चुके हैं जिसमें काफी भीड़ जुटी थी।