मोदी लॉन्च करेंगे डिजिटल लॉकर

June 24, 2015 | 12:18 PM | 2 Views
pm_modi_launch_digital_locker_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जुलाई को डिजिटल लॉकर लॉन्च करेंगे जो नागरिकों को उनके महत्वपूर्ण कागजातों जैसे पैनकार्ड, पासपोर्ट, मार्कशीट और डिग्री सर्टिफिकेट्स को सुरक्षित रखने की सुविधा देगा।एक रिलीज के अनुसार,डिजिटल लॉकर सरकार द्वारा इश्यू किए गए कागजातों का सिक्योर एक्सेस उपलब्ध कराएगा।यह आधार के जरिए उपलब्ध कराए गए प्रामाणिकता का उपयोग करेगा।यह आधार नंबर से लिंक रहेगा।पूरे देश के लिए 1 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी डिजिटल लॉकर लॉन्च करेंगे।यह डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत एक शुरूआती कदम लिया जा रहा है।इलेक्ट्रॉनिक रूप से कहीं भी और कभी भी डॉक्यूमेंट्स को शेयर किया जा सकेगा।डिजिटल लॉकर में साइन अप करने के लिए आपको अपने आधार नंबर व आधार से लिंक किए गए मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।इस लॉकर से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय