मोदी के आदर्श गांव में 4 दिन पहले मनेगी दिवाली

November 04, 2015 | 12:23 PM | 1 Views
pm-modi-village-jayapur-diwali-niharonline

पूरा देश जहां 11 नवंबर को दीवाली मनाई जाएगी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदर्श गांव में चार दिन पहले ही दीवाली का जश्न होगा।7 नवंबर को दीयों से सजेंगे घर-आंगन।जयापुर गांव में सात नवंबर को सांसद आदर्श ग्राम योजना की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जाएगी।

घर-आंगन की दीयों से सजावट के साथ ही यहां विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच इसी दिन जयापुर गांव अपना जन्मदिन भी मनाएगा।

गांव के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा इस तरह से तैयार की गई है कि उसमें हर आयु वर्ग के लोगों का जुड़ाव हो सके।जयापुर गांव में मंगलवार को पौधरोपण से पांच दिवसीय महोत्सव की शुरुआत हो गई।

फ्रेंड्स आफ बीजेपी से जुड़े धैर्यवर्धन सिंह की अगुवाई में महोत्सव के पहले दिन गांव में नीम, आंवला, कदम और शीशम आदि के 51 पौधे रोपे गए।पौधरोपण का अभियान सात नवंबर तक चलेगा। इस दौरान गांव में कुल 365 पौधे लगाए जाएंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय