जमशेदपुर में पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित करेंगे मोदी

April 23, 2016 | 12:37 PM | 1 Views
pm-narendra-modi-niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर झारखंड के जमशेदपुर में पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में देश भर से 3,000 से अधिक पंचायत प्रतिनिधि भाग लेंगे। प्रधानमंत्री के संबोधन को देश की सभी ग्राम सभाओं में लाइव दिखाया जाएगा ।

केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज तथा पेयजल और स्वच्छता मंत्री चौधरी बिरेन्दर सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास तथा अन्य केंद्रीय और राज्य मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। पंचायती राज मंत्रालय 2010 से 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मना रहा है।

वर्ष 1993 में 24 अप्रैल को ही 73वां संविधान संशोधन अधिनियम लागू हुआ था। अभी तक राष्ट्रीय पंचाय़ती राज सम्मेलन समारोह दिल्ली में ही होता था लेकिन इस वर्ष से ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के हिस्से के रूप में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस देश की सभी ग्राम पंचायतों (चुनाव वाले राज्यों की पंचायतों को छोड़कर) में मनाया जाएगा क्योंकि 21-24 अप्रैल के बीच ग्राम सभाएं होंगी। इस सम्मेलन को ग्रामीण विकास, पेयजल तथा स्वच्छता और पंचायती राज मंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर प्रतिष्ठित पुरस्कार भी देंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय