एक साल में बुरे दिन गएःनरेन्द्र मोदी

May 25, 2015 | 05:29 PM | 59 Views
pm_narendra_modi_addresses_rally_in_mathura_niharonline

मोदी सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मथुरा में रैली को संबोधित किया।इस दौरान करीब एक लाख लोगों की क्षमता वाले मैदान में रैली का आयोजन किया गया है।जिसमें करीब डेढ़ लाख लोग पहुंचे।कई जगहों पर बड़े-बड़े टीवी स्क्रीन लगाए गए हैं ताकि रैली में न पहुंचने वाले लोग भी पीएम का भाषण सुन सकें।मोदी ने अपना संबोधन शुरू करने से पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी।उन्होंने कहा पंडित जी की सादगी से हमें प्ररेणा मिलती है।पवित्र जगह के दर्शन का हमें मौका मिला।श्रद्धा और आस्था से दीनदयाल धाम आया हूं।वहीं अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार की खूबियां गिनाते हुए कहा कि 29 कोयले के खदानों की नीलामी से 3 लाख करोड़ रुपए खजाना में आया।125 करोड़ लोगों की तिजौरी पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा यह वादा निभाया हमने।साल भर पहले बुराइयों से भरा माहौल था। बुरे दिन गए कि नहीं? चोर, लूट का जमाना गया।मोदी ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहले सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती थी रोज नए घोटाले सामने आते थे। कोयले में चोरी हुई थी, स्पेक्ट्रम में चोरी हुई थी। एक साल में घोटाले और भाई भतीजे बाद की खबर आई क्या?मोदी ने कहा, आज जो चमत्कार दिख रहा है वो जनता की उमंग की वजह से है।महापुरूषों ने जो प्रेरणा दी है उसी से सुशासन देने की राह पर बढ़ रहे हैं।मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 125 करोड़ लोगों को 365 दिन का हिसाब देने आया हूं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय