मथुरा में मोदी की रैली,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

May 25, 2015 | 03:55 PM | 59 Views
security_arrangements_of_prime_minister_narendra_modi_rally_is_tightened_niharonline

26 मई को मोदी सरकार के कार्यकाल को एक वर्ष पूरे हो रहे हैं।इससे ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रज की धरती मथुरा में जनकल्याण रैली को संबोधित कर रहे हैं।मोदी की रैली को देखते हुए पुलिस और प्रशासन भी खासा मुस्तैद नजर आ रहा है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए गए हैं।वहीं इस चिलचिलाती गर्मी में भी लोग मोदी का संबोधन सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है।प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को देखते हुए दीनदयाल धाम स्थित मैदान को सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है।जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी रैली स्थल के आस-पास असामाजिक तत्वों और संदिग्धों पर नजर रखे हुए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने रैली स्थल को आठ जोन और 24 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा की जिम्मेदारी मजिस्ट्रेटों को सौंपी हैं। महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) सतीश गणेश ने बताया कि मथुरा प्रशासन ने सुरक्षा के लिए जो मांगें रखी थीं वह उन्हें उपलब्ध कराई गई है। सुरक्षा के लिए सात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी), दो पुलिस अधीक्षक (एसपी), 19 पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), आठ कंपनी पीएसी और पांच कंपनी आरएएफ  की तैनाती की गई है।पूरे रैली क्षेत्र में खुफिया ब्यूरो (आईबी) और उत्तर प्रदेश के खुफिया अधिकारी नजर रखेंगे। उत्तर प्रदेश के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) का कमांडो दस्ता भी रैली स्थल पर पहुंच चुका है।चप्पे-चप्पे पर पुलिस व अद्र्घसैनिक बलों के जवान तैनात हैं।वहीं, रैली का मंच एवं प्रधानमंत्री शिविर विशेष सुरक्षा घेरे में है।प्रदेश सरकार की ओर से मंत्री बलराम सिंह यहां प्रधानमंत्री की अगवानी करने पहुंचे हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय