पीएम ने दी देशवासियों को ईद की बधाई

September 25, 2015 | 12:13 PM | 1 Views
pm_narendra_modi_greetings_on_eidulad_haniharonline

ईद-उल-जुहा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देशवासियों को ईद की बधाई दी है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वह दुनिया भर के मुस्लिमों को ईद-उल-जुहा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। वहीं इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी।

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ईद-उल-जुहा के मौके पर अपने बधाई संदेश में कहा कि ईद-उल-जुहा के पावन अवसर पर मैं भारत और विदेशों में रह रहे मुसलमान भाइयों और बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।उन्होंने कहा कि आइए हम इस त्योहार को जरूरतमंदों और वंचितों के साथ खुशियां एवं संसाधन साझा करने का एक अवसर बनाएं।मेरी कामना है कि यह त्योहार देश के सभी समुदायों और विभिन्न क्षेत्रों को एकता के सूत्र में बांधे।

उपराष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि मैं ईद-उल-जुहा के पावन अवसर पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।उन्होंने कहा कि ईद समाज में त्याग, सहानुभूति और भाईचारे की भावना का प्रतीक है।यह त्योहार हमें अपने जीवन में सच्चाई एवं करुणा के मूल्यों को उतारने के लिए प्रेरित करता है।अंसारी ने कहा कि वह राष्ट्र में शांति, सौहार्द एवं समृद्धि की कामना करते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय