मोदी ने लॉन्च की सोने की 3 बड़ी योजनाएं

November 06, 2015 | 12:05 PM | 1 Views
pm-narendra-modi-launches-three-mega-gold-related-schemes-niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को सोने की 3 योजनाएं लॉन्च  की। इस दौरान अशोक चक्र के निशान वाला देश का पहला सोने का सिक्का लॉन्च कर दिया है। साथ ही सोने में निवेश की दो अन्य योजनाएं भी पेश की हैं।

केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में भारत स्वर्ण मुद्रा 5 और 10 ग्राम में उपलब्ध होंगे जबकि 20 ग्राम का बार बाद में उपलब्ध कराया जाएगा।सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमएमटीसी के आउटलेट्स के जरिये 5 ग्राम के 15,000 सिक्के, 10 ग्राम के 20,000 सिक्के तथा 3750 गोल्ड बार बेचे जाएंगे।

दूसरी है स्वर्ण मोद्रिकरण योजना या जीएमएस। यह योजना मौजूदा स्वर्ण जमा योजना 1999 का स्थान लेगी।हालांकि स्वर्ण जमा योजना के तहत बकाया जमा को उसकी परिपक्वता अवधि तक चलाने की अनुमति होगी।इसके साथ ही नई योजना के तहत भी सोना स्वीकार किया जाएगा।

तीसरी योजना गोल्ड बॉन्ड की है।गोल्ड बॉन्ड रिजर्व बैंक जारी किरेगा और एक ग्राम के यूनिट में मिलेगा। निवेशक कम से कम दो ग्राम और अधिकतम एक साल में 500 ग्राम सोने के बराबर बॉन्ड की खरीदारी कर सकेंगे।इस बॉन्ड पर 2.75 फीसदी वार्षिक ब्याज मिलेगा, जो साल में दो बार दिया जाएगा।बॉन्ड की प्रति ग्राम दर 2684 रुपए तय की गई है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय