अमेरिका पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी, हुआ भव्य स्वागत

September 24, 2015 | 11:02 AM | 2 Views
pm_narendra_modi_reached_america_niharonline

आयरलैंड यात्रा के बाद अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भव्य स्वागत किया। मोदी अपने 6 दिनों की यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं। न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद नरेंद्र मोदी वाल्डॉर्फ एस्टोरिया होटल पहुंचें। आपको बता दें कि न्यूयॉर्क में मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70वें अधिवेशन को संबोधित नहीं करेंगे। वह संयुक्त राष्ट्र सतत विकास शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री का ये अमेरिका दौरा काफी व्यस्त रहेगा। वे दो दिन तक न्यूयॉर्क और दो दिन तक कैलीफॉर्निया में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस साल भारत न्यूयार्क में जी4 के नेताओं के सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है, जिसका मुख्य एजेंडा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में होने वाले सुधार हैं। इसके अलावा मोदी अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेजबानी में शांति स्थापित करने के मसले पर आयोजित सम्मेलन में भी शरीक होंगे। मोदी अमरीका की यात्रा के दौरान कई वैश्विक नेताओं, बड़े निवेशकों और वित्त क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के साथ साथ तकनीकी कंपनियों के केंद्र बन चुके सिलिकॉन वैली के अलावा फेसबुक मुख्यालय और गूगल परिसर का भी दौरा भी करेंगे।

वहीं आरक्षण की मांग को लेकर पटेलों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अमरीका में विरोधस्वरूप प्रदर्शन रद्द कर दिया है। इसके बजाय पटेल समुदाय के लोगों ने पीएम का स्वागत करने का फैसला किया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय