मोदी करेंगे डिजिटल इंडिया परियोजना की शुरुआत

July 01, 2015 | 11:07 AM | 1 Views
pm_narendra_modi_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया परियोजना की शुरुआत करेंगे।इस अवसर पर मुकेश अंबानी, अजीम प्रेमजी, साइरस मिस्त्री और सत्य नाडेला समेत उद्योग जगत के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे।सूत्रों ने बताया कि इस अवसर मोदी जहां भारत के डिजिटलीकरण के बारे में सरकार का खाका रखेंगे वहीं उद्योग जगत की हस्तियां डिजिटल क्रांति को आम लोगों तक पहुंचाने के बारे में अपनी राय पेश करेंगे।माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, टाटा ग्रुप के चेयरमैन साइरस मिस्त्री व विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी इस अवसर पर प्रस्तुति देंगे।इस अवसर पर भारती ग्रुप के चेयरमैन सुनील मित्त व अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी सहित अन्य उद्योगपतियों के भी उपस्थित रहने की संभावना है।सूत्रों ने कहा कि हालांकि सभी आमंत्रित हस्तियों से उनके इस कार्य्रकम में आने के बारे में पुष्टि अभी नहीं मिली है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्य्रकम का लोगो जारी कर सकते हैं।इसके साथ ही वे डिजिटल लॉकर, ई शिक्षा और ई स्वास्थ्य जैसी योजनाएं भी शुरू कर सकते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय