जल्द पूरा होगा वन रैंक वन पेंशन का वादाःमोदी

May 30, 2015 | 12:18 PM | 1 Views
pm_says_government_committed_to_one_rank_one_pension_plan_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सैनिकों को आश्वासन दिया है कि सरकार वन रैंक वन पेंशन लाने का वादा जल्द पूरा करेगी। सरकार इसके लिए बाध्य है। पीएम मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा, सरकार वन रैंक वन पेंशन लाने के लिए बाध्य है।वो अपने वादे को पूरा करेगी। इससे पहले मोदी ने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि सरकार वन रैंक वन पेंशन जरूर लाएगी। इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने भी कहा था कि स्कीम जल्द ही लॉन्च की जाएगी, लेकिन वे इसके लिए पक्की तारीख नहीं बता सकते।रक्षामंत्री ने कहा, अभी दो या तीन स्टेप्स बाकी हैं लेकिन वन रैंक वन पेंशन जल्दी आने वाली है। इसे लाने में कई विभाग जुड़े हुए हैं इसलिए पक्की तारीख बताना अभी मुश्किल है कि कब यह स्कीम लागू की जाएगी।इससे पहले सोमवार को मथुरा में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भी इस स्कीम की घोषणा की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।वन-रैंक वन-पेंशन के अनुसार, कर्मचारी चाहे जिस साल सेवानिवृत्त हुए हों उनकी पेंशन उतनी ही होगी जितनी आज सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी की है।कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन बुरे दिनों में भ्रष्टाचार था, घोटाले थे, नीतियां अटकी पड़ी थीं, काला धन, कोयला, स्पैक्ट्रम देश इस सब से तंग आ चुका था।अब इसे बदला जा रहा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय