तमिलनाडु को 1 हजार करोड़ रुपए की सहायता देंगे मोदी

December 04, 2015 | 11:47 AM | 1 Views
pm-narendra-modi-chennai-floods-niharonline

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अराकोणम पहुंच गए।शहर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश की वजह से जनजीवन अस्थ-व्यस्थ हो गया है।प्रधानमंत्री ने इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए तमिलनाडु की मदद के लिए और एक हजार करोड़ रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री ने प्रदेश की मुखिया जे जयललिता से मुलाकात की।उन्होंने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे भी किया।उन्होंने कहा कि प्रदेश की इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार यहां जनता के साथ है।केंद्र ने तमिलनाडु को 954 करोड़ रुपए की सहायता की घोषणा पहले की थी।पीएम ने जो एक हजार करोड़ रुपए की सहायता की जो घोषणा की है, वह पहले की गई घोषणा से अलग है।
सैन्यकर्मी और नौसेना के जवान चेन्नई की सड़कों पर नाव चलाकर बचाव कार्यों में लगे हुए हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई पहुंचकर वहां स्थिति का जायजा लिया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय