सिंगापुर के पीएम से मिले मोदी

November 24, 2015 | 12:47 PM | 1 Views
prime-minister-narendra-modi-in-singapore-niharonline

सिंगापुर के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार को शानदार स्वागत हुआ। उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दौरे के दूसरे दिन मोदी ने सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी तान केंग याम से मुलाकात के बाद वहां के पीएम के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान द्विपक्षीय महत्व के तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई।

दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में 10 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए।निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर में भारतीय समुदाय के लोगों को शाम करीब साढ़े पांच बजे संबोधित करेंगे।

भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजे प्रधानमंत्री मोदी के औपचारिक स्वागत के लिए कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर सिंगापुर के प्रधानमंत्री भी मौजूद थे।दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत में व्यापार और सुरक्षा, तस्करी समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

रक्षा सहयोग, जहाजरानी, नागरिक उड्डयन, शहरी योजना, साइबर सुरक्षा, नार्कोटिक ड्रग्स की तस्करी पर रोक, सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर सहमति बनी।मोदी शाम करीब 7.30 बजे सिंगापुर से भारत के लिए रवाना होंगे और रात साढ़े 10 बजे तक दिल्ली पहुंचेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय