थाईलैंड के पीएम पहुंचे भारत, मोदी से होगी मुलाकात

June 17, 2016 | 02:18 PM | 1 Views
prime-minister-of-thailand-reached-to-india-niharonline

थाईलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा अपने तीन दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को भारत पहुंच गए। उनके दौरे का मकसद व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा एवं पर्यटन के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाना है। शुक्रवार को थाई पीएम प्रायुत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापक स्तर पर वार्ता करेंगे।

इस दौरान दोनों पक्ष की ओर से समुद्री सुरक्षा सहयोग, आतंकवाद के खतरे से निपटने एवं कारोबार को बढ़ावा देने पर सहमति बन सकती है।

माना जा रहा है कि शुक्रवार को दोनों नेता दक्षिण चीन सागर में पैदा हालात को लेकर चर्चा करेंगे। थाई पीएम के साथ उनकी पत्नी नारापोर्न चान-ओ-चा, एक  उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल और 46 सदस्यीय कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है।

प्रतिनिधिमंडल में कई कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और दिग्गज कारोबारी शामिल हैं। प्रयुत थाईलैंड के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आए हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय