संसद हमले के शहीदों को पीएम ने दी श्रद्धांजलि

December 14, 2015 | 11:35 AM | 3 Views
tribute-to-martyrs-on-14th-anniversary-of-parliament-attack-niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद पर हमले की 14वीं बरसी पर रविवार को संसद परिसर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर मोदी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी,लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित विभिन्न दलों के नेता भी मौजूद थे।

मोदी ने अपने संदेश में कहा, हम उन सभी शहीदों को याद करते हैं जिन्होंने 2001 में आज के ही दिन लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवायी थी।वर्ष 2001 में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के पांच हथियारबंद आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था।

इस हमले में दिल्ली पुलिस के पांच जवान, संसद सुरक्षा के दो जवान और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला कांस्टेबल आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए शहीद हो गये थे।हमले में एएनआई एजेंसी का एक कैमरामैन और सीपीडब्ल्यूडी का एक माली भी मारा गया था।मौके पर पांचों आतंकियों को भी मार गिराया गया था।हमले की साजिश रचने वाले अफजल गुरू को दो साल पहले फांसी की सजा दे दी गयी।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय