शीला के बयान से दुखी नेता पार्टी से इस्तिफा

February 12, 2015 | 03:54 PM | 13 Views

दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अपना बयान देते हुए कहा कि भले ही कांग्रेस को करारी हार मिली है, लेकिन ऐसा नहीं है कि दिल्ली में पार्टी खत्म हो गई हो। उन्होंने कहा कि निस्संदेह हमारी बुरी तरह से हार हुई है, लेकिन मुझे लगता है कि कांग्रेस अभी दिल्ली में समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अजय माकन के बारे में पूछे जाने पर शीला दीक्षित ने कहा कि मैं अजय माकन के बारे में क्या कह सकती हूं। मुझे उन पर दया आती है। अजय माकन कांग्रेस के प्रचार प्रमुख थे, प्रचार आक्रामक होना चाहिए था और जनता को पार्टी द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराया जाना चाहिए था, लेकिन हमारी रणनीति में कमी थी। हमे यह अंदाजा हो गया था कि हम बुरी तरह से हारेंगे, मुझे लगता है हार के डर से पार्टी हतोत्साहित थी।दिल्ली में कांग्रेस का चेहरा बनकर चुनाव में उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बयान से काफी आहत हुए हैं। उनके नजदीकी सूत्रों के मुताबिक शीला के बयान से दुखी होकर अब वह पार्टी से इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। माकन के अलावा भी कुछ और नेताओं के माथे पर शीला के बयान ने शिकन पैदा कर दी है। दिल्ली में पार्टी की करारी हार पर शीला ने हार का ठीकरा कमोबेश माकन पर ही फोड़ा था। उनका कहना था कि माकन का प्रचार आक्रामक नहीं था और न ही उन्होंने अपने प्रचार में दिल्ली सरकार द्वारा पूर्व में किए गए काम को जनता को बताया। उन्होंने कहा कि हार के बाद उन्हें अजय माकन पर दया आ रही है। शीला के इस बयान के बाद कांग्रेस के कई नेताओं के सुर बदले हुए दिखाई दिए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने कहा है कि यदि इस दौरान चुनाव में शीला दीक्षित भी होती तो वह चुनाव परिणामों को नहीं बदल सकती थीं। उनका कहना है कि पार्टी हार के बाद मंथन में लगी हुई है। इस चुनाव में हार के लिए किसी एक को जिम्मेदार ठहराना गलत है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब समय है कि जब एक दूसरे पर आरोप लगाने की बजाए हम पार्टी को मजबूत करने पर काम करें।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय