रामलीला मैंदान में शपत ग्रहण समारोह

February 14, 2015 | 11:02 AM | 44 Views
kejriwal_takes_oath_ramlila_niharonline

दिल्ली वासियों के साथ आम आदमी पार्टी को जिस दिन इंतजार था वह दिय आ ही गया।शनिवार दिन के 11 बजे अरविंद केजरीवाल सीएम पद की शपथ लेंगे।रामलीला मैदान को सुंदर सजाया गया है, इससे पहले केजरीवाल ने दिसंबर 2013 में यहीं शपथ ली थी, वैसे तो आप की ओर से इसकी अधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है कि सीएम केजरीवाल के साथ और कितने लोग मंत्री पद की शपथ लेंगे लेकिन जो अनुमान है, उसके हिसाब से केजरीवाल के सुख-दुख के साथी मनीष सिसोदिया ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले सकते हैं और इसके अलावा 5 और लोग मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, लेकिन वो 5 कौन है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। केजरीवाल के लिए इस बार का वेलेंटाइन डे बहुत खास है केजरीवाल ने लोगों से बड़ी संख्या में समारोह में शामिल होने की अपील की है।समारोह स्थल पर आधा दर्जन से अधिक प्रवेश द्वार बनाए गए हैं।मैदान के आखिरी हिस्से तक लगभग 30,000 से भी ज्यादा कुर्सियां बिछाई गई हैं।केजरीवाल ने पीएम मोदी को भी शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन वो अपने बिजी शेड्यूल की वजह से इस समारोह में शामिल नहीं होंगे।कैबिनेट की संभावित लिस्‍ट उपराज्यपाल नजीब जंग आप की नई सरकार को शपथ दिलाएंगे। एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर मनीष सिसोदिया, आसिम अहमद खान, संदीप कुमार, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय और जितेंद्र सिंह तोमर को दिल्ली का मंत्री नियुक्त किया है. आप सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल गृह, बिजली और वित्त विभाग अपने पास रख सकते हैं, जबकि सिसोदिया को शिक्षा, लोक निर्माण और शहरी विकास विभाग दिए जा सकते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय