बेंगलूर में बाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक शुरू

April 03, 2015 | 11:55 AM | 132 Views
BJP_National_executive_meeting_niharonline

बेंगलूर में शुक्रवार से बीजेपी की दो दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो रही है, इस बैठक के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम बडे पार्टी नेता बेंगलूर पहुंच चुके है। बैठक की शुरुआत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के भाषण के साथ हुई, इसकी औपचारिक शुरुआत वंदे-मातरम् के गाने के साथ हुआ। इसके दौरान मंच पर पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और अरुण जेटली भी मौजूद थे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी बैठक में शामिल हैं।ये पहला मौका होगा जब राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लालकृष्ण आडवाणी संबोधित नहीं करेंगे। इस बार कार्यकारिणी की बैठक का अंत पीएम मोदी के भाषण से होगा। इससे पहले वर्ष 2013 में आडवाणी गोवा में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं हुए थे।ये बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की केंद्र में सरकार बनने और अमित शाह के नेतृत्व में होने वाली पहली बैठक है। इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्षों समेत कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है।बैठक में उन राज्यों में पार्टी का जनाधार मज़बूत करने के लिए एक्शन प्लान लाया जाएगा, जहां अभी पार्टी कमज़ोर मानी जाती है। इसके अलावा इस बैठक में लोगों तक बीजेपी सरकार के फैसलों और किए जा रहे कामों को सही तरह से पहुंचाने पर भी विचार किया जाएगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय