राज्यपाल से मिलेंगे इनके विधायकों के साथ

February 11, 2015 | 11:12 AM | 13 Views
nitish-Bihar-parade_niharonline

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समर्थक 130 विधायकों का राष्ट्रपति के समक्ष परेड कराने का दावा किया है, इससे पहले मंगलवार शाम में विधायकों के साथ नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे।बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस्तीफा देने के बाद खाली 22 मंत्रियों के पदों का प्रभार अपने ग्रूप के आठ मंत्रियों को सौंप दिया है, हालांकि अगले कदम को लेकर मांझी व उनके मंत्री चुप्पी साधे हुए हैं। नीतीश ने कहा कि सरकार गठन में देरी पर वह मुख्य विपक्ष में बैठेंगे। सोमवार को राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मिलकर नीतीश कुमार ने अपने समर्थन में 130 विधायक होने का दावा किया था और राज्यपाल से सरकार बनाने का आमंत्रण मांगा था, लेकिन मांझी के भी ताल ठोंकने से राज्यपाल फैसले पर थोड़ा समय ले रहे हैं। नीतीश कुमार जदयू, राजद, कांग्रेस, वाम व एक निर्दलीय विधायक को लेकर दिल्ली पहुंचे। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलकर समय मांगा था, जिसे स्वीकार करते हुए बुधवार शाम तक अपॉइंटमेंट दिया गया है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि सभी विधायकों के साथ हम लोग बुधवार को राष्ट्रपति से मिलेंगे। इससे पहले मंगलवार को पटना में प्रेसवार्ता में नीतीश कुमार ने बताया कि उनके समर्थक विधायक शाम पांच बजे व सात बजे, दो विमानों से दिल्ली रवाना हुए। अगर राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया तो दिल्ली में परेड का कार्यक्रम रद्द कर दिया जाएगा। वह प्रदेश में राष्ट्रपति शासन या किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं। मांझी को मुख्यमंत्री बनाने पर अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि अब तो मांझी ने भी कह दिया है कि उन्हें सीएम बनाते समय मेरी मति मारी गई थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय