किंग खान को हाफिज़ ने दिया पाक आने का न्योता

November 04, 2015 | 12:14 PM | 2 Views
shah-rukh-khan-and-saeed-niharonline

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को असहिष्णुता पर दिये बयान भारी पड़ रहा है। खान साहब के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने आग उगलना शुरू कर दिया है।

साध्वी प्राची ने कहा कि शाहरुख पाकिस्तानी एजेंट है उन्हें कहा कि उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए। इससे पहले बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने फिल्म स्टार शाहरुख खान पर निशाना साधा और कहा कि शाहरुख खान की आत्मा पाकिस्तान में है वे देशद्रोही है।

विजयवर्गीय ने कहा कि उनकी फिल्मों यहां करोड़ों कमाती हैं पर उन्हें भारत असहिष्णु नजर आता है। यह देशद्रोह नहीं तो और क्या? उन्होंने कहा कि शाहरूख के असहिष्णुता वाले बयान से लगता है कि वह पाकिस्तान और भारत विरोधी बलों के साथ सुर मिला रहे हैं।

विजयवर्गीय और साध्वी प्राची के बयानों के बाद मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड व मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद ने शाहरुख खान व परेशान मुस्लिमों को पाकिस्तान आने का न्योता दिया है।

हाफिज ने ट्विटर पर लिखा कि भारत में अपने धर्म की वजह से परेशानी झेल रहे मुसलमान पाकिस्तान आ सकते हैं।

गौरतलब है कि शाहरूख ने अपने 50वें जन्मदिन पर शनिवार को देश में ‘चरम असहिष्णुता’ की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि रचनात्मकता और धर्म के प्रति असहिष्णुता देश को आहत करेगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय