मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का दल आज भोपाल पहुंची। सीबीआई ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिए 40 सदस्यीय टीम बनाई है।अब तक इस मामले की जांच उच्च न्यायालय की ओर से गठित एसआईटी (विशेष जांच दल) की निगरानी में एसटीएफ (विशेष कार्य बल) कर रहा था।सर्वोच्च न्यायालय ने नौ जुलाई को व्यापमं घोटाले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी।सीबीआई सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी ने इस मामले की जांच के लिए 40 सदस्यीय टीम गठित की है जो भोपाल पहुंच चुकी है। सीबीआई जांच टीम की एसटीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक हो सकती है।व्यापमं घोटाले का खुलासा दो साल पहले जुलाई 2013 में हुआ था, जिसके बाद इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने पूर्व न्यायाधीश चंदे्रश भूषण की अध्यक्षता में अप्रैल 2014 में एसआईटी गठित की थी, जिसकी निगरानी में एसटीएफ मामले की जांच कर रहा था। नौ जुलाई, 2015 को सर्वोच्च न्यायालय ने व्यापमं की जांच सीबीआई को सौंपने के निर्देश दिए।