आप के फैसले के इंतजार में है हम

February 16, 2015 | 02:34 PM | 31 Views
Kejriwal_cabinet_meet_niharonline

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 67 सीटे जीतकर जबरदस्त सफलता हासिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल के पहली कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले ले सकती है। दिल्ली के लोगों को मुफ्त पानी और सस्ती बिजली को लेकर पार्टी के किये गए वादों पर अब घोषणा का इंतजार है। माना जा रहा है कि इस बैठक में सस्ती बिजली, पानी समेत कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।केजरीवाल चाहते हैं कि उनकी सरकार जनता से किए वादों को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में काम करें।पिछले वर्ष की तरह इस बार आप ने सस्ती बिजली, मुफ्त पानी देने और मुफ्त वाई-फाई, नए स्कूल, कॉलेज, अस्पताल खोलने के वादे पर दिल्ली की सत्ता हासिल की है। इसलिए इसे पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी है। इसे सरकार चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण के बाद जनसमूह को संबोधित करते हुए भी यह बात कहा है कि सभी चुनावी वादे पूरे किए जाएंगे।नई सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक केजरीवाल की अस्वस्थ होने के कारण शनिवार को रद्द कर दी गई थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय