दिग्विजय सिंह को देवेंद्र फडनवीस ने भेजा कानूनी नोटिस

March 21, 2016 | 12:51 PM | 1 Views
devendra-fadnavis-digvijay-singh-niharonline

 कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है।यह नोटिस एसआरए मामले में फड़नवीस पर लगाए गए भाई-भतीजावाद के आरोपों के एवज में भेजा गया है।फड़नवीस के वकील गणेश सोवानी ने बताया कि उन्होने दिग्विजय को फड़नवीस की ओर से मानहानिकारक ट्वीटस के लिए नोटिस भेजा है।

पिछले दिनों दिग्गी ने फड़नवीस पर अपनी पत्नी के बैंक को फायदा पहंचाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाले मुंबई के एसआरए ने आधिकारिक तौर पर सभी एसआरए डेवलपर्स को कहा है कि वे एक्सिस बैंक की वरली शाखा में अपना बैंक खाता खोले।श्रीमती फडनवीस एक्सिस बैंक की उपाध्यक्ष हैं।निजी बैंक एक्सिस बैंक को फायदा पहुंचाने के लिए भाई-भतीजावाद की पराकाष्ठा।फड़नवीस द्वारा इस मामले में स्पष्टीकरण दिए जाने के बाद भी दग्गी ये ट्वीट करते रहे।

उन्होने कहा था कि किसी भी प्रकार के नियम का उल्लंघन नहीं किया गया है और इस मामले में उनकी पत्नी का कोई लेना-देना नही है। आदेश में कहा गया4 था कि यदि डेवलपर्स निजी बैंक की शाखा का ब्योरा नहीं दे पाए, तो उन पर 5 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय