जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस बरकरार है।इस बीच, राज्यपाल एनएन वोहरा ने पीडीपी और बीजेपी से पूछा है कि गठबंधन आगे चलाना है या नहीं।उन्होंने महबूबा मुफ्ती और जम्मू बीजेपी अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपना रुख साफ करने को कहा है।इसके लिए मंगलवार तक का समय दिया है।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को फिर पीडीपी विधायक दल की बैठक बुलाई। हालांकि एक बैठक रविवार को भी हुई थी, लेकिन इसमें किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका।पीडीपी और राज्य बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो चुकी है।
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पहले ही कह चुकी हैं कि वह राज्य में सरकार बनाने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन जब तक उन्हें सहयोगी दल बीजेपी की ओर से यह आश्वासन नहीं मिल जाता कि उनके स्वर्गीय पिता की विचारधारा का अनुसरण किया जाएगा, तब तक यह संभव नहीं है।मुफ्ती मोहम्मद सईद का मुख्यमंत्री रहते 7 जनवरी को निधन हो गया था।बैठक के बाद पार्टी नेता नईम अख्तर ने कहा, महबूबा मुफ्ती गठबंधन के एजेंडे के आधार पर ही कोई फैसला करेंगी।