कांग्रेस पार्टी है विकास विरोधीःअरूण जेटली

May 15, 2015 | 01:20 PM | 67 Views
Jaitley_said_the_Congress_government_anti_development_niharonline

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स से जुड़े विधेयक को पास कराने में देरी होने पर निराशा जताते हुए जेटली ने एक इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस का रुख देश के लिए निराशाजनक रहा क्योंकि इस बिल को यूपीए ने ही सबसे पहले पेश किया था और कांग्रेस को पता है कि इनडायरेक्ट टैक्स से जुड़े इस रिफॉर्म के लिए 1 अप्रैल 2016 की डेडलाइन पूरी करने में कैसी दिक्कतें आ सकती है।जेटली ने कहा कि हो सकता है कि इंडस्ट्री के एक हिस्से को परेशानी हो रही हो क्योंकि क्रोनी कैपिटलिज्म की जगह पारदर्शी व्यवस्था ने ले ली है। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर पिछले दिनों लगातार हमले किए और कांग्रेस को किसानों, मजदूरों और मछुआरों के हितों का खयाल रखने वाली प्रमुख विपक्षी पार्टी के रूप में पेश करने की कोशिश की थी। इंटरव्यू में जेटली ने कांग्रेस की ओर से हो रही आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि वह विकास विरोधी है।जेटली ने कहा कि अगर कांग्रेस नेताओं के कुछ भाषणों का विश्लेषण किया जाए तो वे कार्ल मार्क्स से भी ज्यादा वामपंथी लगते है।ऐसा रुख ग्रोथ के खिलाफ जाता है।कांग्रेस खुद को विकास विरोधी और ग्रोथ विरोधी दल के रूप में पेश कर रही है।जेटली ने किसी का नाम न लिए बगैर कहा कि ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस की टॉप लीडरशिप को जीएसटी और रीयल एस्टेट बिल जैसे अहम विधेयकों के कंटेंट या बैकग्राउंड की जानकारी ही नहीं है।उन्होंने दावा किया कि इसके चलते पार्टी का रुख उसके लीडर के मूड से प्रभावित हो गया।जेटली ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस की टॉप लीडरशिप या तो विधेयकों पर गौर से नजर नहीं डाल रही है या उनके इतिहास पर ध्यान नहीं दे रही है जो उससे ही जुड़ा हुआ है।पार्टी अपने लीडर के मूड के हिसाब से चल रही है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय