एक तरफ सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह की नियम, कानून लागू किये है ताकि महिलाएँ सुरक्षित रहें लेकिन इसके बावजूद देश की राजधानी दिल्ली में मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आ रही है। कुछ दिन पहले ही दिल्ली में दो बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की खबर आई थी।
दिल्ली में दो मासूम बच्चियों के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बढ़ती रेप की घटना और महिला सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी और दिल्ली पुलिस की कड़ी आलोचना की है।
दिल्ली में ढाई साल और 5 साल की बच्चियों के साथ हुई गैंग रेप की घटना पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके मोदी और एलजी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि नाबालिगों के साथ बार-बार हो रही रेप की घटनाएं शर्मनाक और चिंताजनक हैं। केजरीवाल ने पूछा है कि दिल्ली पुलिस सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम हो गई है। पीएम और उनके एलजी क्या कर रहे हैं?