संकट की स्थित में बाजपा

February 02, 2015 | 12:26 PM | 18 Views

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ पाँच दिन ही बाकी है, ऐसी स्थिति में टंडन ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेजा है।भाजपा मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी पर पिछले दस सालों से भाजपा से जुड़े रहे नरेंद्र टंडन ने हुक्म चलाने और अपमानित करने का आरोप लगया है। पूर्व आइपीएस ऑफिसर किरण बेदी अपनी दबंग छवि के लिए जानी जाती है। जब उन्हें भाजपा की मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया था, तो पार्टी के कई नेताओं ने नाराजगी जाहिर की थी। कुछ नेताओं ने तो यहां तक कह दिया था कि पार्टी को तानाशाह नहीं चाहिए।टंडन का कहना है इस वक्त एक अहम सदस्य के इस्तीफा देने से बीजेपी की चिंताएं बढ़ गई हैं।उसे अब यह डर भी सताने लगा है कि किरन बेदी से नाराज चल रहे लोग भी कहीं टंडन के नक्शे कदम पर न चल पड़ें।टंडन ने कहा कि बेदी मुझे कई मुद्दों पर अपमानित किया, वह जिस तरह से बात करती हैं, वो सहन करना मुश्किल होता है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय