मांझी आग हैं जो उन्हें छुएगा...

February 06, 2015 | 03:47 PM | 29 Views

बिहार में मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की समाचारों के बीच जीतन राम मांझी प्‍लान बी के तहत विधानसभा को भंग कर सकते हैं। मांझी के बगावती तेवर खुलकर सामने आने लगे हैं। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव द्वारा 7 फरवरी को बुलाई गई जेडी(यू) विधायक दल की बैठक को अनाधिकृत घोषित कर दिया। मांझी ने कहा कि इस तरह की बैठक बुलाने का अधिकार सिर्फ मुख्‍यमंत्री को है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनके इस्तीफे की समाचार बेबुनियाद है, जिसका वह खंडन करते हैं। मांझी के खास सहयोगी शकुनि चौधरी ने मांझी का समर्थन करते हुए कहा कि मांझी आग हैं और जो उन्हें छुएगा जल जाएगा। जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि हालात नाजुक हैं। हम एक शांतिपूर्ण परिवर्तन चाहते हैं। बातचीत जारी है। नीतीश कुमार के सहयोगी मांझी को मनाने में लगे हैं ताकि वह शक्ति प्रदर्शन किए बिना ही नीतीश के लिए रास्ता साफ कर दें, यहां नीतीश के लिए मुश्किल यह है कि कम से कम 25 जेडी (यू) एमएलए मांझी के साथ हैं और जरूरत पड़ने पर उनके लिए वोट कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव में जेडी(यू) की करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार ने 19 मई 2014 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्‍होंने मांझी को वर्ष 2015 के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव तक के लिए अपना उत्तराधिकारी चुना था। मगर, मांझी के विवादित बयानों के कारण पार्टी नेताओं को फजीहत झेलनी पड़ रही है। विधायक दल की बैठक बुलाए जाने की समाचार फैलने पर शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री महाचंद्र सिंह और नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी और एमएलए अनिल कुमार, जेडी(यू) के बागी एमएलए ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और रविंद्र राय मांझी, जेडी(यू) के वरिष्‍ठ नेता शकुनि चौधरी मांझी के समर्थन में उनके आवास पर पहुंचे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय