दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने का समय नहीं मिला है।दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक पीएमओ ने वक्त की कमी का हवाला देते हुए अरविंद केजरीवाल को मिलने का समय नहीं दिया।10 दिन पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम को चिठ्टी लिखकर मिलने का समय मांगा था।केजरीवाल 5 प्वाइंट पर बातचीत करना चाहते थे। बताया जा रहा है कि दिल्ली में एलजी के साथ चल रहे विवाद, एसीबी में मीणा की नियुक्ति, केंद्रीय करों में दिल्ली की हिस्सेदारी समेत पांच बिंदुओं पर केजरीवाल पीएम से बातचीत करना चाहते थे।लेकिन पीएमओ ने समय देने से किया इंकार करते हुए कहा कि वह इन मुद्दों पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिल सकते हैं।अरविंद केजरीवाल ने 18 जून को पीएम से मिलने का समय मांगा था लेकिन कल पीएमओ ने एजेंडा मीटिंग मांगा था जिसके बाद दिल्ली सरकार ने एजेंडा सौंपा था।इसके बाद पीएम कार्यालय ने पीएम के व्यस्त होने का हवाला देते हुए कहा था कि केजरीवाल इसके लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिल सकते हैं।