मंत्री आजम खां ने मुसलमानों के हित को लेकर एक और बयान दे डाला हैं।आजम खां ने हज के लिए जा रहे जत्थे को रवाना करते हुए कहा है कि अपने ही देश में मुसलमानों के हालात बेहतर नहीं हैं। आप हज के लिए जा रहे हैं और वापस अपने ही देश लौटेंगे, लेकिन कुछ धार्मिक उन्माद फैलाने वाले राजनीतिज्ञ हमें पाकिस्तान जाने को कहते हैं।उन्होंने कहा कि एक नेता ने कहा कि मुल्क में हमारी हैसियत क्या है। कहा जाता है कि पाकिस्तान चले जाओ, मुल्क में हमें अपशब्द कहे जाते हैं। जो अल्फाज गुंडे भी नहीं बोलते, वह हमारा देश चलाने वाली ख्वातीन बोलती हैं। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने हमारे बच्चों को भी निशाना बनाया। देश के इतिहास में कभी ऐसे अल्फाज नहीं प्रयोग हुए। लिहाजा जिम्मेदारी आपकी है कि आपको यह मुल्क किसके हाथ में देना है। आजम खां ने बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी का एक बयान याद दिलाते हुए हज यात्रियों से कहा कि आप उनके मंसूबों को पूरा न होने दें।आजम खां ने कहा कि आज आप जिस हज हाउस में बेहतर सुविधाएं देख रहे हैं, वह सपा सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि हज यात्रियों को यह अच्छा नहीं लगता होगा कि उनके साथ रिश्तेदार हज हाउस के अंदर नहीं आ पाते। इसकी वजह यह है कि हज हाउस में भीड़ जुटने से हम आपकी ठीक से खिदमत नहीं कर पाते।