वाह... भई... वाह... गर्मा गरम बजट में ठंडी की राहत

February 26, 2015 | 03:00 PM | 61 Views

रेल बजट में यात्रियों की सुविधा पर खास ध्यान दिया गया है, हालांकि विरोधी पार्टियाँ इसकी निंदा करने के बावजू. भी पॉप्युलिस्ट बजट से दूर रेल मंत्री ने इस वर्ष रियलिस्टिक बजट पेश किया। रेलमंत्री सुरेश प्रभउ ने गुरुवार को रेल बजट 2015-16 पेश करते हुए कई नई घोषणाए की, इनमें चार महीने पहले रिजर्वेशन की सुविधा के साथ जनरल बोगी में भी मोबाईल चार्ज करने का और मोबाईल एप से रिजर्वेशन कराने की सुविधा तथा बुजुर्गों के लिये लोवर बर्थ रिजर्व करने जैसी घोषणाए प्रमुख है।यात्रियों की समस्या के लिए 138 हेल्पलाइन नंबर की घोषणा। यह हेल्पलाइन नंबर 24*7 चालू रहेगा। नॉर्थ रेलवे में पहली मार्च से यह हेल्पलाइन शुरू हो जाएगी। इस रेल बजट में यात्रियों की सुरक्षा पर खास ध्यान देते हुए सुरक्षा के लिये 182 टोल फ्री नंबर की घोषणा की गई। इस नंबर पर निरंतर सेवा की सुविधा रहेगी। बजट में मुंबई-अहमदाबाद के बीच हाई-स्पीड रेल का प्रस्ताव। बुलेट ट्रेन पर रिपोर्ट इस वर्ष के मध्य तक मिलने की संभावना रेल मंत्री ने जताई। 9 रेल गलियारों की रफ्तार 110-130 किलो मीटर प्रति घंटा से बढ़ाकर 160-200 किलो मीटर करने का प्रस्ताव किये।रेल मंत्री ने दलालों को रोकने के लिए 60 दिन की बजाए अब 120 दिन पहले रिजर्वेशन शुरू करने की बात कही।ऑपरेशन 5 मिनट नाम से एक नया मिशन शुरू किया जाएगा। जिसमें अनारक्षित टिकट के लिए 5 मिनट से ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।रेलवे की नियुक्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रणाली शुरू की गई।कागज रहित टिकट प्रणाली का विकास किया जाएगा। इसके लिए एसएमएस अलर्ट की सुविधा और बेहतर की जाएगी।यात्रियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए इंजन के शोर की आवाज को अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से करने की घोषणा भी की।डिब्बों में आग रोकने के लिए ट्रेन सुरक्षा चेतावनी प्रणाली लगाई जाएगी। ट्रेनों की टक्कर से बचाने के लिए सुरक्षा प्रणाली स्थापित की जाएगी।यूज ऐंड थ्रो श्रेणी के बिस्तर सभी स्टेशनों पर भुगतान के आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे।रेल मंत्री ने विमान के जैसे ही 650 अतिरिक्त शौचालय बनाने की घोषणा की।रेल की दैनिक यात्री परिवहन क्षमता को 2.1 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने की योजना के साथ वाई-फाई सुविधा से अब सभी बी-श्रेणी के रेलवे स्टेशनों पर भी उपलब्ध कराई जाएगी। बिना गार्ड के रेलवे फाटक पर ऑडियो-विजुअल चेतावनी की व्यवस्था पर काम करने का प्रावधान भी है।देश के प्रमुख स्टेशनों पर लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियों के लिए इस बजट में 180 करोड़ रुपए आवंटित किए जाने की बात कही। नेत्रहीन मुसाफिरों के लिए भविष्य में बनने वाले सवारी डिब्बों मंड ब्रेल लिपि की सुविधा होगी।किसानों के लिए किसान यात्रा की योजना भी है, इससे किसानों को नई जानकारियां और खेती के नए तरीके जानने-समझने के लिए आने-जाने में आसानी होगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय