बिना दहेज के शादी मुश्किलः राम नाईक

May 04, 2015 | 04:48 PM | 140 Views
Ram_naik_says_marriage_is_too_hard_without_dowry_niharonline

एक तरफ समाज से दहेज प्रथा हटाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।वहीं दूसरी ओर विवादित बयानों के लिए हमेशा से सुर्खियों में रहे उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जो सामाजिक अव्यवस्था पर प्रहार है।सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यपाल राम नाईक ने सामाजिक अव्यवस्था पर तीखा प्रहार किया।एक हिंदी समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, गवर्नर ने कहा कि शादियों के खर्च तेजी से बढ़ रहे हैं।हर शादी में लाखों रुपये दहेज पर खर्च हो जाते हैं।प्रदेश में बिना दहेज के शादी करना बेहद मुश्किल है, ऐसे में सामूहिक विवाह प्रेरणादायक हैं।गांधी उद्यान में श्री साईं सेवा ट्रस्ट के सामूहिक विवाह समारोह में नवदंपतियों को आशीर्वाद देने के बाद राज्यपाल ने कहा कि सख्त कानून के बावजूद दहेज की कुप्रथा पर रोक नहीं लग रही है।बेटियों का शिक्षित होना बेहद जरूरी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय