बाबरी विध्वंस मामले में इन्हें सुप्रीम का नोटिस

March 31, 2015 | 03:26 PM | 109 Views
Lal_Krishna_Adwani_SC_Issue_notice_niharonline

उच्चतम न्यायालय ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती समेत 21 लोगों को मंगलवार के दिन नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सीबीआई और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं को यह नोटिस हाजी महमूद की याचिका पर सुनवाई करते हुए भेजा है और इस मामले में सीबीआई को एक महीने का समय दिया है। कोर्ट ने नेताओं के खिलाफ आरोप हटाने के विशेष अदालत के फैसले को बरकरार रखा था।अहमद ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि केंद्र में सरकार बदलने के चलते सीबीआई अपना रुख नरम कर सकती है, इससे पहले सीबीआई बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आडवाणी और अन्य के खिलाफ षड़यंत्र के आरोप हटाने संबंधी इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय गई थी।जानकार सूत्रों के अनुसार 2010 के इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भाजपा नेताओं और हिंदू संगठनों के सदस्यों को इस आरोप से मुक्त किये जाने के याचिका दायर की थी। इस याचिका में इन नेताओं पर बाबरी मस्जिद को ध्वस्त करने के लिए आपराधिक षडयंत्र को खत्म किये जाने की अपील की गयी थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय