6 बिल पास करवाने के लिये मोदी के सामने नई चुनौती

March 02, 2015 | 03:13 PM | 44 Views

मोदी सरकार की संसद में कठिन परीक्षा... बजट के बाद मिली जुली प्रतिक्रिया का सामना कर रही मोदी सरकार सोमवार को नए दंगल में कूदेगी. भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर विपक्ष, किसानों और समाजसेवी अन्ना हजारे के विरोध को झेल रही मोदी सरकार संशोधित बिल को पास करवाने की कोशिश करेगी. संसद के चालू बजट का सोमवार से दूसरा सप्ताह शुरू हो रहा है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि इन विधेयकों को पारित कराना सरकार की प्राथमिकता रहेगी. लोकसभा और राज्यसभा की कार्य समितियों ने संसद सत्र के दूसरे सप्ताह के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित विधायी कार्य पर विचार किया है और विभिन्न विधेयकों के लिए समय निर्धारित किया गया है. इसके अलावा विभिन्न मुद्दों पर जारी छह अध्यादेशों की जगह लेने वाले विधेयक को भी लोकसभा में पेश किया जाएगा l दूसरी ओर समाज सेवी अन्ना हजारे ने भूमि अधिग्रहण बिल पर मोदी सरकार की मुसीबत बढ़ा दी है और 9 मार्च को वर्धा से दिल्ली तक अपना रोड मार्च शुरू करेंगे।इतना ही नहीं भारतीय मजदूर संघ भी मोदी सरकार के बजट का विरोध करेगी। संघ ने मोर्चा निकालने की तैयारी कर ली है और सरकार पर बजट में नौकरीपेशा वर्ग का ध्यान नहीं रखने का आरोप लगाया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय