फूड पार्क को लेकर स्मृति का राहुल पर पलटवार

May 08, 2015 | 04:44 PM | 214 Views
Smriti_Irani_bluntly_on_the_issue_of_food_parks_niharonline

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अमेठी में फूड पार्क रद्द करने का मसला संसद में उठाते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार बदले की राजनीति कर रही है।इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल पर पलटवार करते हुए पूछा कि अमेठी के लिए राहुल ने अब तक क्या किया?स्मृति ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि वो फूड पार्क पर सियासत नहीं करें।स्मृति ने कहा कि अमेठी में कई नए प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं।स्मृति ने लगे हाथों राहुल गांधी पर यह भी आरोप लगा दिया कि वे अमेठी नहीं, बल्कि सपा सरकार के हित में काम करते रहे। राहुल गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में प्रस्तावित फूड पार्क परियोजना को रद्द करने का मुद्दा गुरुवार को लोकसभा में उठाया था।राहुल गांधी ने शून्यकाल के दौरान कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री अमेठी आए थे।उन्होंने 52 मिनट का भाषण दिया था, जिस दौरान उन्होंने कहा था कि वह बदले की राजनीति नहीं करते, बल्कि बदलाव की राजनीति करते हैं।राहुल के इस बयान के बाद बीजेपी भी पलटवार कर रही है।आपको बता दें कि फूड पार्क को 400 करोड़ की लागत से बनाया जाना था। इसमें 35 औद्योगिक इकाइयां स्थापना करके इस पार्क से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से करीब 30 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी।साथ ही इसमें अमेठी के आस-पास के लगभग 20 जिलों के 30 हजार किसान लाभान्वित होते।इस फूड पार्क में जूस, आचार, मुरब्बे जैसी चीजों का प्रोडक्शन होना था, जिससे किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय