अब इनका नाम वीवीआईपी लिस्ट में नहीं रेहेगी

September 16, 2015 | 05:41 PM | 1 Views
sonia_gandhi_son_in_law_robert_vadra_niharonline

आखिरकार वीवीआईफई लोगों की लिस्ट में से इका नाम हटाया गया है, वह कोई और नहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा है।इनका नाम अति विशिष्ट लोगों की लिस्ट में से हटने के बाद अब किसी एसपीजी सुरक्षा वाले व्यक्ती के साथ सफऱ करने पर भी एयरपोर्ट पर उनकी जामा तलाशी ली जाएगी।

कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इसका क्रेडिट रॉबर्ट वाड्रा को देते हुए कहा कि उनके बोलने के बाद ही सरकार को लिस्ट से नाम हटाना पड़ा है, जिसके लिये वाड्रा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उम्मीद है अब यह मुद्दा समाप्त हो जाएगा और एयरपोर्ट पर तलाशई से छूट को लेकर कई बार सवाल उठे थे।

जानकार सूत्रों के अनुसार सोमवार को एख फेसबुक पोस्ट के दौरान सरकार से वीवीआईपी लिस्ट से उनका नाम हटाने की मांग की थी, यह पोस्ट के जरिए सरकार को लिखा था, मेरी देश के एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल पर जाने औऱ वीवीआईपी लिस्ट में अपने नाम पर सफेद टेप लगाने तथआ उसके ऊपर साईन करने की योजना है।वाड्रा ने आश्चर्य जताया कि कहीं उनकी छवि खराब करने की कोई साजिश तो नहीं है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय