बीजेपी नेताओं से मिले बिना वसुंधरा लौटीं जयपुर

June 27, 2015 | 03:37 PM | 2 Views
vasundhra_raje_niharonline

आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी की मदद को लेकर उठे विवाद में घिरीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए आज दिल्ली आई थीं।माना जा रहा था कि ललित मोदी विवाद के सिलसिले में इस्तीफे के लिए विपक्ष के बढ़ते दबाव के बीच राजे आज दिल्ली में भाजपा के आलाकमान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी लेकिन सूत्रों ने बताया कि राजे भाजपा के किसी नेता से नहीं मिलीं और नीति आयोग की बैठक के बाद दिल्ली से सीधे जयपुर रवाना हो गईं।भाजपा की राजस्थान इकाई ने कल उन पर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि मोदी के आव्रजन आवेदन के समर्थन में वसुंधरा के हस्ताक्षर वाला दस्तावेज कभी अदालत में पेश ही नहीं किया गया क्योंकि वसुंधरा इससे पीछे हट गयी थीं।पार्टी की राज्य इकाई ने यह भी दावा किया कि वसुंधरा के बेटे के होटलों की सीरीज में ललित मोदी द्वारा किया गया निवेश कानूनी है और प्राधिकारियों को इस बारे में बताया गया था।समझा जाता है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने राजे का पक्ष स्वीकार कर लिया है। कल इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली से चर्चा की थी।कांग्रेस ने वसुंधरा राजे पर ललित मोदी की मदद करने का आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है।वहीं पूरे विवाद को लेकर वसुंधरा के साथ नरेन्द्र मोदी ने भी चुप्पी साध रखी है हालांकि उनके कार्यालय ने उन पर लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए दावा किया है कि राजे को राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए ये आरोप लगाए गए हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय