देश में धर्म के आधार पर जनगणना के आंकड़े सामने आने के साथ ही इस पर राजनीति की गरमा गई।गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने आंकड़ों को लेकर ये कह डाला कि मोदी सरकार को मुस्लिमों की बढ़ती आबादी पर रोक लगाना चाहिए।योगी आदित्यनाथ ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से मुसलमानों की आबादी पर रोक लगाने की अपील की है। आदित्यनाथ ने मुसलमानों की बढ़ती आबादी को देश के लिए चिंता का विषय भी बता दिया है।योगी आदित्यनाथ ने अपने एक बयान में कहा कि जिस तरह से मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है वह चिंता का विषय है।इस पर केंद्र सरकार को कदम उठाते हुए मुसलमानों की आबादी को कम करने करने की कोशिश करनी चाहिए।
आपको बता दें कि ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में मुसलमानों की तादाद सबसे तेजी से बढ़ रही है, जबकि हिंदुओं की जनसंख्या की वृद्धि दर दूसरे नंबर पर है।साल 2001 से 2011 के दशक पर आधारित इस जनगणना के अनुसार, इस दशक में देश की कुल आबादी 17.7 फीसदी के रफ्तार से बढ़ी है जबकि मुस्लिम समुदाय की जनसंख्या इस दौरान सबसे तेजी से 24.6 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी है। इसके ठीक बाद हिंदुओं की जनसंख्या की वृद्धि दर है, जो 16.8 फीसदी है। ईसाई समुदाय की जनसंख्या भी एक निर्धारित एक दशक में 15.5 फीसदी की दर से बढ़ रही है।