अन्ना ने कहा-‘अच्छा है केजरीवाल का साथ नहीं है‘

November 24, 2015 | 10:51 AM | 1 Views
anna_hazare_on_kejriwal_niharonline

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आरजेडी प्रमुख लालू यादव से गले मिलने का विवाद थमता हुआ मजर नहीं आ रहा है। तमाम पक्षों की ओर से हो रही आलोचना के बीच केजरीवाल के पूर्व गुरु और समाजसेवी अन्ना हजारे का अहम बयान आया है। अन्न ने कहा कि अच्छा हुआ केजरीवाल साथ नहीं...वरना मुझे भी दाग लग जाता।

आपको बता दें कि 20 सितंबर को अरविंद केजरीवाल बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के समारोह के मंच पर पटना में थे। इसी वक्त लालू यादव और केजरीवाल की मुलाकात हुई। लालू ने केजरीवाल को गले लगाया और हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई और भ्रष्टाचार से लड़ने का दावा करने वावे केजरीवाल बैकफुट पर आ गये।

बीजेपी ने भी इस मुलाकात को मुद्दा बना लिया और जगह-जगह दिल्ली में पोस्टर भी लगा दिए गए। इन पोस्टरों पर नारे लिखे गए कि अब अन्ना कल की बात..अब लालू जी का साथ।मामले को बढ़ता देख केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में इसपर सफाई दी और कहा कि लालू यादव ने जबरन गले लगा लिया। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने लालू यादव पर हमले भी किए और रास्ते अलग दिखाने की कोशिश की।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय