इस साल के बजट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट में बड़े फेरबदल कर सकते हैं।इन फेरबदल की सबसे बड़ी गाज गिरने वाली है वित्त मंत्री अरुण जेटली पर।रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम मोदी जेटली को रक्षा मंत्रालय में वापस भेज सकते हैं।
पीएम मोदी कैबिनेट में युवाओं और नए लोगों को लाने की कोशिशों पर काम कर रहे हैं।बतौर वित्त मंत्री जेटली को इस बात का श्रेय जाता है कि उन्होंने अतंराष्ट्रीय निवेशकों के बीच पीएम मोदी के संदेश को सही तरह से पहुंचाया लेकिन घरेलू स्तर पर सुधारों को लागू करने में वह असफल साबित हुए हैं।
रायटर्स की इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि इस वर्ष फरवरी में 2015-2016 के बजट के बाद पीएम मोदी जेटली को वापस रक्षा मंत्रालय भेज सकते हैं।आलोचकों के मुताबिक जेटली टैक्स रिफॉर्म्स को आगे बढ़ाने में असफल रहे हैं और इस वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर खासा असर पड़ रहा है।
आर्थिक विकास तो तेजी से हो रहा है लेकिन नौकरियों के अवसर नहीं पैदा हो रहे हैं।पीएम मोदी के प्रवक्ता ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।वहीं जेटली के कार्यालय के मुताबिक उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।जेटली के बाद ऊर्जा और कोयला मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का चार्ज दिया जा सकता है।