बीजेपी लीडर और पूर्व मिनिस्टर अरुण शौरी ने एक बार फिर नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने एक इंटरव्यू में मोदी को अहंकारी नेता बताया और कहा कि वे वन मैन प्रेसिडेंशियल सरकार चला रहे हैं जो बिना चेक और बैलेंस की है।
शौरी ने यह भी कहा कि मोदी का रवैया लोगों को पेपर नैपकिन की तरह यूज करके फेंक देने का है। उन पर किसी का कंट्रोल नहीं है। मोदी सिर्फ खुद से प्यार करते हैं मोदी। शौरी ने आरोप लगाया कि मोदी किसी की नहीं सुनते हैं और अपनी मर्जी से सरकार चला रहे हैं। शौरी बीजेपी के सीनियर लीडर हैं। वाजपेयी सरकार में मिनिस्टर भी रह चुके हैं।
शौरी ने कहा कि पूरी तरह मोदी के इशारे पर चल रही केंद्र की बीजेपी सरकार देश के लिए खतरनाक है।उन्होंने कहा कि मोदी चतुराई के साथ लोगों के अधिकारों का हनन करते रहेंगे।शौरी ने कहा कि मोदी ने मैकियावेली के उस प्रिंसिपल की याद दिला दी है जो कहता है कि अपने आप को फायदा पहुंचाने के लिए शोषण एक बेहतर तरीका है।