देश की राजधानी दिल्ली में दो नाबालिग बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले सामने आने के बाद राजनीति गरमा गई है। राजधानी में रेप के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल सरकार ने कड़े नियम बनाने की पहल की है।
केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर राजधानी की कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना साधा और दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई और कई नियमों को लेकर चर्चा भी हुई थी।
केजरीवाल ने कहा कि सुरक्षा की भावना कम हो रही है। सरकार ने मंत्रियों का एक समूह बनाने का फैसला लिया है जो कानून के जानकारों की मदद से फास्ट ट्रैक मोड में रेप और यौन उत्पीड़न के दूसरे मामलों की पड़ताल करेगा। सरकार ज्यादा फास्ट ट्रैक लाने पर विचार कर रही है और इसके लिए फंड भी देने को तैयार है।