अब कानून में बदलाव करेगी केजरीवाल सरकार

October 19, 2015 | 03:40 PM | 1 Views
arvind_kejriwal_attacks_on_pm_modi_niharonline

देश की राजधानी दिल्ली में दो नाबालिग बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले सामने आने के बाद राजनीति गरमा गई है। राजधानी में रेप के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल सरकार ने कड़े नियम बनाने की पहल की है।

केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर राजधानी की कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना साधा और दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई और कई नियमों को लेकर चर्चा भी हुई थी।

केजरीवाल ने कहा कि सुरक्षा की भावना कम हो रही है। सरकार ने मंत्रियों का एक समूह बनाने का फैसला लिया है जो कानून के जानकारों की मदद से फास्ट ट्रैक मोड में रेप और यौन उत्पीड़न के दूसरे मामलों की पड़ताल करेगा। सरकार ज्यादा फास्ट ट्रैक लाने पर विचार कर रही है और इसके लिए फंड भी देने को तैयार है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय