आतंकवादियों को अपने साथ विमान में ले आएं मोदीःआजम

July 13, 2015 | 04:17 PM | 1 Views
azam_khan_niharonline

अपने बयानों के लिये अक्सर सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के मंत्री मोहम्मद आजम खां ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी पाकिस्तान यात्रा से लौटते वक्त हिन्दुस्तान में वांछित आतंकवादियों को भी पकड़ लाएं, ठीक वैसे ही जैसे कि उनकी पार्टी की पिछली सरकार ने कंधार में दहशतगर्दों को उनके साथियों के सुपुर्द किया था।खां ने मोदी की प्रस्तावित पाकिस्तान यात्रा के बारे में पूछे जाने पर भाजपा और उसकी सरकार पर तंज किया।उन्होंने कहा जिस तरह दिसम्बर 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के मंत्रियों ने आतंकवादियों को कंधार ले जाकर उन्हें उनके साथियों को सुपुर्द किया था उसी तरह हमारे प्रधानमंत्री जी को चाहिये कि वह लौटते वक्त पाकिस्तान से देशद्रोही आतंकवादियों को हथकड़ी लगवाकर अपने ही विमान से वापस ले आयें।वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर द्वारा सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर धमकाने का आरोप लगाये जाने पर खां ने तल्ख लहजे में कहा कि वह अधिकारी दुराचारी है और उस पर लगे आरोपों की जांच होनी चाहिये।मालूम हो कि पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात ठाकुर ने सपा मुखिया पर टेलीफोन पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय