पीएम की शिकायत किससे करें,ओबामा तो सुनेंगे नहींःआजम

February 17, 2016 | 02:52 PM | 1 Views
azam-khan-on-narendra-modi-niharonline

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी जो बिहार और दिल्ली में बोला करते हैं। उसके लिए हम किसके पास शिकायत करें। बराक ओबामा साहब तो हमारी सुनेंगे नहीं।
 

विधानसभा में आजम खान ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग कह रहे हैं कि मंत्री की शिकायत मुख्यमंत्री से करो तो हम पूछते हैं कि जब पीएम कुछ कहें तो हम किससे कहें। जिन शब्दों का प्रयोग पीएम ने किया है, उसकी शिकायत हम किससे करें, बराक साहब तो हमारी सुनेंगे नहीं।
 

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दिल्ली-बिहार चुनाव के दौरान में क्या-क्या कह चुके हैं उसकी भी तो शिकायत होनी चाहिए, लेकिन उनकी यह शिकयत हम किससे करें। आजम ने कहा कि जो बड़े कहेंगे, उसे ही तो छोटे सीखेंगे। पीएम की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले बड़े पर अंकुश लगाइए। भाजपा के लोग व्यापारियों की बात कर रहे हैं, जबकि न मुजफ्फरनगर और न देवबंद, कहीं भी व्यापारियों ने भाजपा को वोट नहीं दिया। सब जगह ये लोग हार रहे हैं।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय