पांच चरणों में हो सकता है बिहार विधानसभा चुनाव

September 05, 2015 | 04:49 PM | 1 Views
bihar_assembly_vidhansabha_niharonline

बिहार विधानसभा चुनाव पांच चरणों में कराया जा सकता है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान तीन-चार दिनों में हो सकता है। माना जा रहा है कि चुनाव पांच चरणों में कराये जा सकते हैं।बिहार को लेकर चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय के बीच शुक्रवार को यहां हुई बैठक को देखते हुए राज्य विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम की कुछ दिनों के अंदर घोषणा हो सकती है।

चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने चुनाव के कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को भी बैठक की।समझा जाता है कि इस बैठक में आगामी चुनाव के दौरान चाक चैबंद सुरक्षा व्यवस्था करने तथा सुरक्षा बलों की उपलब्धता और उनकी तैनाती के बारे में विचार विमर्श किया गया।चुनाव कार्यक्रम की अभी तक घोषणा भले नहीं हुई हो लेकिन बिहार में चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दल चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।राज्य में विभिन्न दलों की ओर से रैलियों का आयोजन शुरू हो चुका है। जनता दल (यू), राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत का सिलसिला जारी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय