बिहार में तीसरे चरण का मतदान जारी है। तीसरे चरण में 6 ज़िलों की 50 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान के शुरुआती एक घंटे में 5.59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि सुबह नौ बजे तक 9.12 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।
तीसरा चरण लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के लिए बहुत अहम है, क्योंकि आज लालू के गढ़ सारण में भी मतदान हो रहा है और सारण में विधानसभा की 10 सीटें आती हैं। वहीं, नीतीश के गढ़ नालंदा में भी मतदान चल रहा है, जहां विधानसभा की सात सीटें हैं।
तीसरे चरण के मतदान में सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिले के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हें।
तीसरे चरण में 50 विधानसभा क्षेत्र के करीब 1.46 करोड़ मतदाता 71 महिला समेत 808 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। मतदान केन्द्रों पर महिलाओं की भीड़ भी देखी जा रही है।