कौन दिया होगा लालू को गाली

October 26, 2015 | 03:10 PM | 3 Views
lalu-yadav-unknown-caller-niharonline.jpeg

रविवार को आए एक फोन से आरजेडी चीफ का मूड ऑफ कर दिया। आरजेडी के पटना ऑफिस में एक अज्ञात नंबर से फोन आया। सामने वाले ने बिना कुछ सोचे-समझे अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। पार्टी दफ्तर में फोन उठाने वाला व्यक्ति कुछ समझ पाता इससे पहल ही फोन करने वाले ने लालू प्रसाद को गालियां देनी शुरू कर दीं।

मामले में पार्टी की ओर से पटना कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. पार्टी इसे राजनीतिक विरोधियों की करतूत मान रही है। वैसे लालू प्रसाद ने इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा। लेकिन एक ट्वीट जरूर किया है। हालांकि इस ट्वीट में फोन कॉल का कोई जिक्र नहीं है, लेकिन पार्टी विरोधियों और पीएम मोदी पर निशाना जरूर साधा है और उन्हें अंग्रेजी या हिंदी किसी भी भाषा में बहस के लिए चुनौती दी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय